पाकिस्तान में आया सुबह-सुबह भूकंप 20 लोगों की मौत

प्रखर एजेंसी। दक्षिणी पाकिस्तान में गुरुवार तड़के आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. बलूचिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख नसीर नासर ने बताया, ‘अब तक 15 से 20 लोग मारे गए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.’ प्रांतीय सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी सुहैल अनवर हाशमी ने कहा कि छत और दीवारें गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और छह बच्चे भी शामिल हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और यह तड़के तीन बजे के करीब 20 किलोमीटर (12 मील) की गहराई पर आया. यह क्वेटा शहर और प्रांत के अन्य क्षेत्रों में महसूस किया गया।