सड़क हादसे में घायल को हॉस्पिटल पहुँचाने पर मिलेंगे प्रोत्साहन के रूप में 5 हजार रुपये

प्रखर डेस्क। अब अगर आप किसी गंभीर रूप से सड़क हादसे के शिकार शख्‍स की मदद करेंगे तो आपको 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस प्रोत्साहन राशि के वितरण को लेकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को शुरुआती रकम भेज दी है। इतना नहीं, सालभर में Good Samiratan में से देशभर से 10 मदद करने वाले लोगों को चुना भी जाएगा और उन्हें लाख लाख रु भी दिए जाएंगे। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए मदद का हाथ बढ़ाकर पीड़ित को समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को 5 हजार रुपये और इस सराहनीय काम के लिए सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। इस राशि का भुगतान डीएम की तरफ से होगा, लेकिन रकम का पूरा इंतजाम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने किया है। केंद्रीय परिवहन सचिव गिरधर अरमने ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार ने स्कीम लॉन्च की है। इसके अंतर्गत जो भी गुड Samaritans विक्टिम्स को अस्पताल तक ले जाते हैं या सूचना पुलिस या अस्पताल को देते हैं उनको 5 हजार का टोकन ग्रांट देने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवश्यक धन राशि भी राज्यों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। फिलहाल इस साल 15 अक्टूबर से 31 मार्च 2026 तक ये नई नीति लागू रहेगी।
यह लोग होंगे 5 हजार रुपये इनाम के पात्र
– बड़ी सर्जरी, कम से कम तीन दिनों का हॉस्पिटलाइजेशन, ब्रेन इंजरी या स्पाइनल इंजरी को माना गया है।
– एक सड़क दुर्घटना में एक से ज्यादा पीड़ित की मदद अगर कोई करता है, तब भी 5 हजार का ही इनाम दिया जाएगा।
– सड़क हादसे में एक ही घायल व्यक्ति को एक से ज्यादा लोगों ने मदद पहुंचाई तो 5 हजार रु की राशि उनमें बराबर बंटेगी।
– हादसे में एक से ज्यादा व्यक्ति घायल है और मदद करने वाले भी एक से ज्यादा हैं तो सबको 5-5 हजार रु दिए जाएंगे।
गिरधर अरमने ने ये भी कहा कि इसके साथ ही गुड Samaritan जो विक्टिम को अस्पताल पहुंचाते हैं या पुलिस को सूचना देते हैं उनको पुलिस स्टेशन बुलाने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस ऑफिसर उनके घर पर या दोनों के लिए जो उचित जगह हो वहां जाकर सूचना ली जा सकती है। इन नियमों से हमें अपेक्षा है कि गुड Samaritan पीड़ित की मदद करने में हिचकिचाएंगे नहीं।