ग़ाज़ीपुर- 8 अक्टूबर को जनपद में चलेगा मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान

– करीब 68000 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण को ही अहम अस्त्र माना जा रहा है। सरकार भी अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण पर पूरा ज़ोर दे रही है। इस क्रम में एक बार फिर से आज (8 अक्टूबर) जनपद सहित पूरे प्रदेश में मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण को लेकर शुरुआती दिनों में जिस तरह से तस्वीरें सामने आ रही थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि हर व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण कराना मुश्किल होगा। लेकिन जैसे ही 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण की सूचना आई। इसके बाद युवाओं में टीकाकरण के लिए जोश देखने को मिला। इसका असर 45 साल से ऊपर के लोगों पर भी हुआ। अब स्थिति यह हो गई है कि हर स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने वालों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए शासन द्वारा समय-समय पर मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। 8 अक्टूबर को जनपद में करीब 68800 लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि अब तक जनपद में 1922941 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी सफलता को देखते हुए शासन ने एक बार फिर से 8 अक्टूबर को मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने जा रही है, जिसके लिए माइक्रोप्लान बना लिया गया है व इसके लिए वैक्सीन गुरुवार की शाम को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज दी गयी है। उन्होंने बताया कि बाराचवर 4500, भदौरा 4500, बिरनो 4000, देवकली 4500, गोडउर 2500, जखनिया 4500, करण्डा 2000, कासिमाबाद 5000, मनिहारी 4500, मरदह 4500, मिर्जापुर 4000, मोहमदाबाद 5000, रेवतीपुर 3500, सैदपुर 5000, सुभकरपुर 3500, अर्बन 1500 और जमानिया 6000 लोगों के टीकाकरण का टारगेट दिया गया है।