ग़ाज़ीपुर- 177 जोड़ो के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की रूप-रेखा हुई तैयार

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आज दिन शनिवार को राइफल क्लब सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई। इसमें 11 अक्टूबर को आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) में आयोजित गरीब, असहाय कन्याओं के विवाह के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों से चिन्हित 177 जोड़ो के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की गई।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियेां को निर्देश दिया कि वह अपने सौंपे गए दायित्वो का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराएंगे। मुख्य राजस्व अधिकारी को कार्यक्रम का सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया। साथ ही अन्य अधिकारियों की समिति गठित की गई। गठित समिति द्वारा आयोजन स्थल की तैयारी, अतिथियों का स्वागत, फूल मालाएं एवं कलश स्थापना, खान-पान व्यवस्था, विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, विवाह पंजीयन, सहायता राशि अन्तरण, सुरक्षा व्यवस्था, पात्र वैवाहिक जोड़ो को वैवाहिक स्थल पर लाने के लिए प्रबन्ध, स्थल की साफ-सफाई, वैवाहिक कार्यक्रम मंच संचालन, लोक सांस्कृति कार्यक्रम एवं वैवाहिक स्थल पर अन्य जो भी व्यवस्थाए होगी, उसे गठित समितियो के सदस्यों को सौंपा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह दायित्वो का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम कराएंगे तथा समय-समय पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में किए गए कार्यों को सहायक प्रभारी अधिकारी के माध्यम से अवगत कराएंगे।