ग़ाज़ीपुर- विवेक सिंह “शम्मी” द्वारा लगवाए गए कोरोना वैक्सीनेशन और आयुष्मान कार्ड कैम्प का सैकड़ो लोगो ने उठाया लाभ

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह “शम्मी” के नेतृत्व में वार्ड नंबर-12 झिंगुरपट्टी मुहल्ला में स्थित भगत सिंह पार्क में कोरोना वैक्सीनेशन और आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें लोगों की भीड़ उमड़ी। सैकड़ों लोगों ने जहां वैक्सीन लगवाया, वहीं दर्जनों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। कैम्प में लोग उत्साह के साथ पहुंचे। करीब दो सौ महिला-पुरुषों ने कोरोना का पहला और दूसरा वैक्सीन लगवाया। जबकि 50 अंत्योदय कार्डधारक पात्रों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। इस दौरान वँहा उपस्थित लोगो को यह जानकारी दी गई की इस कार्ड से पांच लाख का निःशुल्क उपचार कराया जा सकता है। कैम्प के दौरान समाजसेवी शम्मी सिंह ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए शारीरिक दूरी के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। खुद भी मास्क लगाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। क्योंकि सुरक्षा ही इस बीमारी से बचाव है। समाजसेवी ने कहा कि आगे भी कैम्प लगाने का कार्य जारी रहेगा।
आज के इस कैम्प में कमलेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, बृजेश यादव, लखन कश्यप,राजिन्दर यादव, जेपी कश्यप, शंकर कुशवाहा सहित करीब दो सौ लोगों ने वैक्सीन और नरगिस, सरोज चौधरी, आशा देवी, खुशबू मौर्य, सुशीला चौधरी सहित पचास लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया।