ग़ाज़ीपुर- हार्टमन पुर मिशन में दो दिवसीय मरियालय दिवस का भव्य शुभारम्भ

– मरियालय दिवस का शुभारंभ धर्माध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के बाराचंवर ब्लाक स्थित करीमुद्दीनपुर थाना के ग्रामीण क्षेत्र में हार्टमनपुर मिशन मे दुःख निवारीका माता मरियम का दो दिवसीय मनाये जाने वाला मरियालय दिवस का शुभारंभ शनिवार को दोपहर में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
दीप प्रज्वलन वाराणसी धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष युजिन जोसफ, फादर मैथ्यू, फादर जान अब्राहम, फादर सुशील, फादर फेलिक्स राज सिस्टर सुपिरियर संध्या के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। धर्माध्यक्ष फादर युजिन के द्वारा माता मरियम के यहाँ ध्वजारोहण कर विधि विधान से ध्वजारोहण कर माता मरियम की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हार्टमनपुर मिशन मे हर वर्ष दुःख निवारीका माता मरियम का मरियालय दिवस बडे ही धुम धाम से मनाया जाता है ।यह कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा जिसमे वाराणसी धर्म प्रांत के मिशनरी समुदाय के लोग बाराणसी, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, शाहगंज, बक्सर, चंदौली तथा आजमगढ़ से पहुंच कर इस धर्म यात्रा मे शामिल होते है यह सभी श्रद्धालु दो दिन तक आकर भजन किर्तन करते है। वाराणसी धर्म प्रान्त में सबसे महत्वपूर्ण माता मरियम का मंदिर हार्टमन पुर में स्थित है। वाराणसी धर्म प्रान्त के लोगों का अपार श्रद्धा एवं विश्वास का का केन्द्र है हार्टमन पुर मिशन के अंदर विराजमान माता मरियम मंदिर के प्रति। मरियालय दिवस के आखरी दिन सभी श्रद्धालु फिर माता मरियम की झाँकी निकालते है। यह झांकी हार्टमन पुर मिशन से चल कर हार्टमन इण्टर कालेज में जाकर पुनः हार्टमन पुर मिशन में वापस लौट आती है। इस शोभा यात्रा में महिलाएं पालकी में माता मरियम की प्रतिमा लेकर अपने कंधे पर उठाये चलती है। भजन गायकों की टोली साथ साथ भजन गाते हुवे चलती है। शनिवार को बोर्डिंग की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही धर्माध्यक्ष फादर युजिन जोसफ एवं उपस्थित समस्त फादर मंच पर आसन लिए। इसके पश्चात धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न किये गये। कार्यक्रम स्थल को बहुत ही खुबसूरत ढंग से टेण्ट, पंडाल मंच स्वागत द्वार से सजाया गया है।लाइट व ध्वनि की भी शानदार ब्यवस्था की गयी है।
इस कार्यक्रम मे फादर सुशील पल्ली पुरोहित, फादर जाँन अब्राहम, सिस्टर कृतिका, सिस्टर हेलेन, सिस्टर ममता, सिस्टर सुपिरियर संध्या, सिस्टर श्रुति, एस आर ए, सिस्टर ब्रिजिट, सिस्टर मरिटा, सिस्टर रोबटिन, सिस्टर रंजिता, निरूपमा, सिस्टर प्रोमिला, सिस्टर अंजली, सिस्टर सबिना, सिस्टर रीता,
सीडी, जान, प्रभुहंस, धर्मचन्द राम, सत्य प्रकाश, अजय कुमार, राकेश जोसफ, अनिल मिश्रा, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, दिनेश पाठक, अरबिन्द भारती, राजकुमार, राजेश कुशवाहा, एन सी सी उदय कुमार, स्काउट शिक्षक अजीत कुमार, शुभनरायण यादव, महात्मा प्रसाद, रविन्द्र यादव के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग एवम एन सी सी के छात्र छात्राऐ मौजूद थी।सुरक्षा के लिए करीमुद्दीनपुर थाने के एस ओ धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवम पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।