शाइन सिटी फर्जीवाड़ा! नसीम बंधुओं को लाने सऊदी जाएगी सीबीआई

प्रखर वाराणसी। हजारों करोड़ के शाइन सिटी घोटाले के मास्टरमाइंड राशिद व आसिफ के प्रत्यर्पण पर सऊदी अरब से बातचीत शुरू हो चुकी है। जिसके लिए सरकार ने सीबीआई को जल्द ही सऊदी से लाने के लिए भेजेगी। बता दें कि शाइन सिटी मामले में करीब एक दर्जन के आसपास उससे जुड़े कर्मियों को तमाम जगहों से गिरफ्तार कर वाराणसी लाया जा चुका है। अब मुख्य अभियुक्त के रूप में नसीम बंधुओं को जल्द ही सीबीआई सऊदी से ले आएगी। सरकार ने इनके पासपोर्ट को भी निरस्त कर दिया है। बता दें कि विदेश मंत्रालय ने सऊदी सरकार से दोनों के प्रत्यर्पण की बात की है। जल्द ही इसका हल निकल जाएगा। इन दोनों पर पांच- पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा ने प्रत्यर्पण के लिए नोडल सीबीआई को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। बता दें कि शाइन सिटी मामले को लेकर पूरे देश भर में करीब ढाई सौ से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।