चौकी इंचार्ज के नाक के नीचे जमीनी विवाद में लाठी डंडे से मारपीट, कई घायल (विडियो)

प्रखर दानगंज वाराणसी। पारिवारिक जमीनी विवाद में दानगंज पुलिस चौकी के बगल में मारपीट को देख भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्ष कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे है, बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने मुकदमा जीत लिया और हारे हुए विपक्ष के घर पर दोपहर में ही धावा बोल दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कब्जा करने के लिए बिना किसी प्रशासनिक आदेश के ही जबरदस्ती लाठी-डंडे के बल पर पुलिस चौकी के सामने ही लाठी-डंडा चलने लगा। कुछ देर बाद चौकी पर से चौकी इंचार्ज काशीनाथ उपाध्याय और दो- तीन सिपाही पहुंचे उसके बाद दोनों पक्ष को चौकी में ले गए। मामले के बाबात चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों पक्ष में पारिवारिक जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा है। जिसको लेकर उन्होंने मारपीट की है। बड़ा सवाल यह है कि यूनियन बैंक के ठीक सामने और चौकी से मात्र 25 मीटर की दूरी पर इस तरह की घटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है। बहरहाल चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों पक्षों को पकड़कर चोलापुर थाना भेज दिया गया है। साथ ही इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।