प्रखर की खबर का असर! फर्जी कागजात के सहारे एफसीआई खाद्यान्न बिकने के मामले में एफआईआर दर्ज

प्रखर डेस्क। भदोही जनपद के बभनौटी एफसीआई गोदाम से फर्जी कागज बनाकर गरीबों का राशन बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर प्रखर पूर्वांचल ने बड़ा खुलासा किया था। जिसके बाद खाद एवं रसद विभाग ने उक्त ट्रक से एफसीआई गोदाम से फर्जी तरीके से कागज बनाकर खाद्यान्न बेचे जाने के मामले में एफ आई आर दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार प्रखर पूर्वांचल ने खाद्यान्न बेचे जाने के मामले में बड़ा खुलासा किया था, जिसके बाद विभाग में खलबली मच गयी। प्रखर पूर्वांचल को अपने विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भदोही के बभनौटी एफसीआई गोदाम से तीन ट्रक फर्जी तरीके से कागज बनाकर खाद्यान्न बेचे जाने का मामला पता चला था। जिसके बाद प्रखर पूर्वांचल ने संबंधित अधिकारियों से बात की तो उन्होंने सिर्फ एक ट्रक से खाद्यान्न बेचे जाने के मामले की पुष्टि की। बाकी दो ट्रक के बारे में उन्होंने कहा ऐसा कोई मामला नहीं है। इस बाबत प्रखर पूर्वांचल ने शनिवार को आरएमओ से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है और कार्यवाही कर दी गई है। मुझे इसकी जानकारी है लेकिन मेरे पास एफ आई आर की कॉपी नहीं है। इसके लिए आप डिप्टी आरएमओ से बात कर लीजिए, लेकिन जब प्रखर पूर्वांचल में डिप्टी आरएमओ को फोन लगाया तो उनका फोन कई बार लगाने के बाद भी नहीं उठा। बड़ा सवाल यह है कि बिना खाद एवं रसद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसा कार्य नहीं हो सकता, यह जांच का विषय है।