यूपी में 12 करोड़ से अधिक को लगा कोरोना का टीका, वही रिकॉर्ड 3 करोड़ ने पूरा किया दूसरा डोज


प्रखर डेस्क। पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश ने बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. यूपी 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश भर में अब तक कुल 12 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का दावा किया गया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 65 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 3 करोड़ लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वैक्सीनेशन को लेकर विशेष अभियान चलाते हुए इस ऐतिहासिक लक्ष्य को पाया है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम योगी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश और टारगेट दे रहे थे. यही कारण है कि यूपी देश में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में आगे निकल गया. यूपी में तीन करोड़ लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं. बताया गया है कि राज्य के 12 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दे दी गई है।