अन्य जगहों की तरह वाराणसी में भी प्रदूषण अपने मानक से काफी ऊपर

प्रखर वाराणसी। पूरे देश में पटाखों के कारण वायु प्रदूषण में भारी इजाफा देखा गया है। बता दें कि दिल्ली मुंबई सहित उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में प्रदूषण का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं वाराणसी में भी प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर से काफी ऊपर जा पहुंचा है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। खासकर वाराणसी के बीएचयू के आसपास के इलाकों में पटाखों से प्रदूषण की मात्रा ज्यादा बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार पटाखों के कारण दिवाली पर काशी का वातावरण बहुत प्रदूषित हो गया। वायु प्रदूषण के लिए खतरनाक माने जाने वाले स्तर तक प्रदूषण का स्तर पहुंच गया। मलदहिया, बीएचयू, भेलूपुर व अर्दली बाजार में लगी आधुनिक एयर एंबियंट क्वालिटी मशीन पर एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम स्तर 300 से पार रहा। मलदहिया में यह 384, भेलूपुर में 350, अर्दली बाजार में 343 तो बीएचयू में भी 317 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार 300 से ज्यादा स्तर होने पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब होती है और सांस संबंधी समस्या गंभीर हो जाती है।