खड़े ट्रक में पीछे से घुसी एंबुलेंस दो की मौत, दो घायल

प्रखर अहरौरा,मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के चित्तविश्राम के पास वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर जा रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर पीछे से घुस गई। घटना में एंबुलेंस सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जहां दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अहरौरा थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव के पास रविवार की रात्रि 11:30 बजे एक एंबुलेंस जो कि वाराणसी की तरफ से मरीज लेकर सोनभद्र जा रही थी। इस दौरान चित्तविश्राम गांव के पास अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस ट्रक में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में एंबुलेंस पर सवार मरीज शंकरराव उम्र 40 वर्ष निवासी आंध्र प्रदेश व रिकेश कुमार पुत्र शिव चंद्र सिंह उम्र 41 वर्ष निवासी इंग्लिशपुर, चलपकारी जनपद आरा बिहार, एंबुलेंस चालक शंकर दयाल उम्र 35 वर्ष व प्रीतम कुमार उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी सिंगरौली बैढन मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां शंकर राव व रिकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं शंकर दयाल व प्रीतम की हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल दोनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

एम्बुलेंस का ब्रेक फेल होने से हुई घटना

अहरौरा थाना क्षेत्र के चित्तविश्राम गांव के पास हुई इस घटना में एंबुलेंस का ब्रेक फेल होना कारण बताया जा रहा है। बताया जाता है कि एम्बुलेंस का ब्रेक पांच सौ मीटर पहले ही फेल हो गया था, जिसकी वजह से एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। बताया जाता है कि एंबुलेंस सेवा मधयप्रदेश से वाराणसी गई हुई थी।जो वापस लौट कर एमपी जा रही थी। इस दौरान एंबुलेंस अदलहाट के पास ब्रेक फेल होने की वजह से खड़ी ट्रक में घुस गई।जिसे ट्रक ने खींचते हुए अहरौरा के चित्त विश्राम के पास लाया और छोड़ कर भाग गया।