सात महीने बाद बीएचयू को मिले नए कुलपति

0
370

पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन को बनाया गया कुलपति

प्रखर वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय को 7 माह बाद नया कुलपति मिल गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने IIT गांधीनगर के डायरेक्टर पद्मश्री प्रो. सुधीर कुमार जैन को वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेज कर जानकारी दी गई है. प्रो. सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल उनके कार्यभार संभालने की तिथि से 3 साल तक के लिए होगा. माना जा रहा है कि वह अगले सप्ताह कार्यभार भी ग्रहण कर लेंगे। इसी साल 28 मार्च 2021 को प्रोफेसर राकेश भटनागर के कुलपति पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही थीं. अब तक आईएमएस के डॉक्टर वी के शुक्ला प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बता दें कि प्रो. सुधीर कुमार जैन IIT कानपुर में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रह चुके हैं. वर्तमान में वह IIT गांधीनगर के डायरेक्टर के तौर पर तीसरी बार सेवाएं दे रहे हैं.
यह दूसरा मौका है जब कोई पद्म पुरस्कार सम्मानित वैज्ञानिक BHU का कुलपति बनाया गया है. प्रो. जैन को विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान देने के लिए 2020 में पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी. इससे पहले पद्मश्री डॉ. लालजी सिंह को BHU का कुलपति नियुक्त किया गया था. 62 वर्षीय प्रो. जैन भूकंपीय डिजाइन कोड, इमारतों की गतिशीलता और भूकंप के बाद के क्षेत्र में गहन अनुसंधान के विशेषज्ञ माने जाते हैं।