भुगतान को लेकर कंपनी है परेशान लेकिन देव दीपावली से पहले घाटों को पूरी तरह कर देंगे साफ- विशाल प्रोटेक्शन फ़ोर्स

0
447

करीब 95 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है कार्य बचा 5 प्रतिशत कार्य देव दीपावली से पहले हो जाएगा पूर्ण

प्रखर वाराणसी। नमामि गंगे परियोजना के तहत वाराणसी के घाटों की साफ-सफाई कराई जाती है। बता दें कि बनारस आस्था की नगरी है यहां पर दुनिया से श्रद्धालु दर्शन पूजन व मां गंगा की आरती देखने आते हैं। वही देव दीपावली आने वाली है कुछ घाटों पर थोड़ा बहुत मलबा व कीचड़ जमा हुआ है। घाटों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी प्रतिष्ठित व नामी कंपनी विशाल प्रोटेक्शन फोर्स को दिया गया है। जो मेहनत व लगन के साथ लगातार घाटों को साफ सुथरा कर रही है। कई बार बाढ़ आने की वजह से उन्हें एक ही काम को कई बार करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने जो मेहनत व ईमानदारी का बीड़ा उठाया है उसे पूरा करके दे रहे हैं। बता दें कि उनके कर्मचारी व कर्मी लगातार दिन-रात करके घाटों को साफ सुथरा कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम की लापरवाही की वजह उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। इस बाबत विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के मातहतो ने बताया कि नगर निगम हमें समय से भुगतान नहीं करता, जिसकी वजह से हम अपने कर्मियों को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन यह प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और हम लोग इसको पूरा करने के लिये निष्ठा के साथ कटिबद्ध है। साथ ही मां गंगा का काम है तो हम इसे हर हाल में साफ सुथरा कर कर ही देंगे। देव दीपावली आने वाली है, उसके पहले हम लोग घाट को पूरी तरह साफ करके चमका देंगे। साथ ही बताया कि करीब 65 पंप व ढाई सौ कर्मी साफ- सफाई करने में लगे हुए हैं। करीब 95 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो चुका है बाकी 5 प्रतिशत कार्य देव दीपावली से पहले हम पूर्ण करके दे देंगे। इसके अलावा कंपनी के मातहतों का कहना है कि आए दिन नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी बेवजह काम में नुक्स निकाल कर परेशान भी करते रहते हैं। बता दें कि विशाल प्रोटेक्शन फोर्स पिछले कई महीनों से अपने बिल के भुगतान को लेकर आए दिन नगर निगम के कार्यालय का चक्कर लगाता है लेकिन वहां के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ता।