स्कूल में 11 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, हड़कंप

0
415

प्रखर एजेंसी। राजस्थान में स्कूलों की पढ़ाई शुरू होने के बाद बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने का सिलिसला थम नहीं रहा है। राज्य की राजधानी जयपुर के एक निजी स्कूल में एक साथ 11 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि जयपुर में स्कूल खुलने के बाद अब तक कुल 19 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।  बताया जा रहा है कि जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अकेले जयपुर में स्कूल खुलने के बाद से अब तक 19 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ऐसे में अभिभावक एकता संघ की मांग है कि निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर इन्हें पाबंद किया जाए और स्कूलों को दोबारा ऑनलाइन किया जाए। 
अभिभावक संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि स्कूल ने ऑनलाइन क्लास बंद कर ऑफ लान पढ़ाई शुरू कर दी है। इसके पीछे मंशा है मनमाना फीस लेने का खेल फिर से शुरू करना। अभिभावक संघ ने बताया कि निजी स्कूलों से लगातार मांग की जा रही थी कि कोरोना के डर से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज जारी रखी जाए। इस संबंध मं अभिभावक संघ ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था। अब एक साथ 11 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है।