यूपी टेट पेपर लीक मामला! अब कन्नौज के सहायक लेखाधिकारी गिरफ्तार


प्रखर लखनऊ/एजेंसी। यूपीटीईटी पेपर लीक प्रकरण इन दिनों उत्तर प्रदेश में टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है. पेपर लीक मामले को लेकर जब से सीएम योगी ने सख्ती दिखाई है तब ही से इस मामले में गिरफ्तारियां तेजी से हो रही हैं. एसटीएफ की टीम लगातार ​इस मामले में आरोपियों को हिरासत में ले रही है. अब इस कड़ी में कौशांबी से देव प्रकाश पांडे को गिरफ्तार किया है. देव प्रकाश कन्नोज में सहायक लेखाधिकारी के पद पर तैनात हैं. लीक प्रकरण में उनकी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, इसी कारण उन्हें एसटीएफ ने गिरफ्त में लिया है. फिलहाल देव प्रकाश से पूछताछ की जा रही है. खबर है कि देव प्रकाश के जरिए कई अहम सूत्र पुलिस के हाथों लग सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पूर्व इस मामले में पेपर प्रिंटिंग कम्पनी फिनसर्व के डायरेक्ट राय अनूप प्रसाद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये दोनों ही गिरफ्तारियां इस मामले में बड़ी मानी जा रही हैं और इस समय दोनों से ही पूछताछ जारी हैं. खास बात यह है कि राय अनूप प्रसाद ने पूछताछ के दौरान अपने रिश्ते बड़े लोगों से होना स्वीकारा है. राय के अनुसार वे बिहार के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा के भाई हैं. ऐसे में अब एसटीएफ को तहकीकात का एक नया पहलू मिल गया है. अब वे राजनीतिक एंगल से भी इस मामले की जांच में जुट गई है. उधर, परीक्षा की नई तिथियां अब भी घोषित नहीं की गई हैं, जिससे परीक्षार्थी परेशान हैं. पेपर लीक के बाद सरकार की ओर से कहा गया था कि जल्द ही नई तिथि घोषित कर दी जाएगी. साथ ही महीने भर के भीतर ही परीक्षा भी करवा ली जाएगी लेकिन अब तक किसी तरह की जानकारी परीक्षा विभाग की ओर से जारी नहीं की गई है. ऐसे में परीक्षार्थी नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए हुए हैं.