अद्भुत बने बाबा विश्वनाथ धाम की सुरक्षा अब एक हजार पुलिसकर्मियों के हाथ

0
362

प्रखर वाराणसी। अद्भुत बने बाबा विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद होने जा रही है। अब बाबा विश्वनाथ की सुरक्षा एक हजार पुलिस, पीएसी के अलावा सीआरपीएफ के जवान धाम की सुरक्षा कमान संभालेंगे। इस बाबत वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गनेश ने दो दिनों तक विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है। विश्वनाथ धाम की सुरक्षा के लिए 102 पॉइंट्स पर पुलिस के जवानों के अलावा 21 पॉइंट्स पर पीएसी के जवानों की तैनाती होगी। पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी भी तीन शिफ्ट में लगाई जाएगी। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी टीम की तैनाती भी विश्वनाथ धाम में की जाएगी। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश बताया कि पुलिस पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों के अलावा पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जायेगी। इन सब के अलावा विश्वनाथ धाम में तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालु से अच्छा व्यवहार करें इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ट्रेनिंग का काम भी जल्द ही शुरू होगा।