ग़ाज़ीपुर- अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयकर विभाग ने निकाली साइकिल रैली

0
216

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। आयकर विभाग गाज़ीपुर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसे ध्यान मे रखते हुये एव एडवांस टैक्स जमा करने के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये अपर आयकर आयुक्त रेंज-1, वाराणसी लियाकत अली अफाकी तथा प्रसिद्ध साइकिल चालक उत्कर्ष वर्मा के नेतृत्व मे साइकिल रैली का आयोजन आज दिनांक 13 दिसम्बर 2021 को प्रात: 7:30 पर किया गया, जिसक मूल वाक्य था “प्रत्येक करदाता है राष्ट्र निर्माता”। यह रैली आयकर कार्यालय खजुरिया से प्रारम्भ होकर जिला स्टेडियम पहुची जहा पर रैली का स्वागत एव अभिनंदन किया गया। तत्पष्चात अपर आयकर आयुक्त ने जिला स्तरीय हाकी के खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद काफिला महुआबाग होते हुये आमघाट गांधी पार्क पहुचा जहा अपर आयुक्त अफाकी तथा आयकर अधिकारी गाज़ीपुर कौशल कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कचहरी के पास पत्रकारो से बातचीत मे आयकर अपर आयुक्त ने एड्वांस टैक्स जमा करने की खूबियो को गिनाया और यह भी बताया कि किस प्रकार करदाताओ द्वारा जमा किया टैक्स राष्ट्रहित मे जनकल्याणकारी योजनाओ का मूल दण्ड होता है। साइकिल रैली का समापन आयकर कार्यालय खजुरिया मे हुआ।
आज के इस साइकिल रैली मे आयकर निरिक्षक सागर गुप्ता, प्रवीण राय, गोपाल सिह सहित सीए आनंद सिह, सीए अनुज अग्रवाल, सीए धनंजय तिवारी, अधिवक्ता अजय प्रकाश, मुकेश श्रीवास्तव, गोपाल, मोहम्मद असद, पंकज मसीह इत्यादि मौजूद रहे। इसी क्रम मे अपर आयकर आयुक्त लियाकत अली अफाकी की अध्यक्षता मे एडवांस टैक्स जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन आयकर कार्यालय परिसर मे अपरान्ह 12:30 पर किया गया, जिसमे टैक्स बार एसोशियेशन के सदस्यो, सीए एसोशियेशन के सदस्यो सहित वरिष्ठ करदाताओ ने शिरकत किया। इस दौरान उनसे अनुरोध किया गया कि करदाताओ से अधिक से अधिक मात्रा मे एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त, जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है, जमा कराये। वही दूसरी तरफ आयकर अधिकारी कौशल श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन मे करदाताओ से अपनी आय का सही आकलन करके उचित कर जमा करने की अपील की।