वाराणसी में मेयरों के सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

0
347

प्रखर वाराणसी। उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों के नेता एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहे हैं। यूपी में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी सारे दांव पेंच लगा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशी में मेयर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का विषय नया शहरी भारत होगा, जिसमें तमाम राज्यों के 100 मेयर हिस्सा लेंगे। इस दौरान मोदी अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे। पीएमओ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जीवन की सुगमता सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री का हमेशा से प्रयास रहा है। इसी के मद्देनजर छिन्न-भिन्न शहरी अवसंरचनाओं और सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए कई योजनाओं और पहलों की शुरुआत की गई।  बयान में पीएमओ ने कहा कि इस कड़ी में उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान दिया गया है और इसका नतीजा वहां के शहरी परिदृश्य में व्यापक परिवर्तन के रूप में देखने को मिला है। पीएमओ के अनुसार केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों तथा विकास कार्यों की झलक बताने के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। 17 दिसंबर को इसका उद्घाटन होगा और फिर 18 तथा 19 दिसंबर को इसे आम लोगों के लिए खोला जाएगा।