ब्रिटेन में ओमिक्रोन के एक दिन में आये 93 हजार से अधिक मामले, भारत ने हवाई यात्रा को लेकर लोगो को किया अलर्ट

0
384

प्रखर एजेंसी। पूरे यूरोप समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। वही ब्रिटेन में लगातार तीसरे दिन कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ब्रिटिश सरकार के मुताबिक, शुक्रवार को 93,045 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में मरने वालों की संख्या 111 पहुंच गई। एक दिन पहले यूके में 88 हजार केस सामने आए थे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 1.1 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। वहीं अब तक 1,47000 लोगों ने महामारी से जान गंवाई है। स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने कहा कि ओमीक्रोन अब देश में नए संक्रमण का प्रमुख कारण बन गया है। एक सप्ताह पहले मैंने जिस सुनामी की चेतावनी दी थी, वह अब हमें प्रभावित करना शुरू कर रही है। वेल्स के नेता मार्क ड्रेकफोर्ड ने लोगों को ओमिक्रॉन के तूफान के खिलाफ तैयार रहने को कहा है। इसके साथ देश में 26 दिसंबर के बाद नाइट क्लबों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इधर भारत में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 101 मामलों का पता चला है। सरकार ने कहा कि ओमीक्रोन स्वरूप यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों में तेजी से फैल रहा है और लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है। उसने कहा कि सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया जाना चाहिए।