बीएसपी सांसद कोरोना संक्रमित कई दिन से संसद की कार्यवाही में हो रहे थे सम्मिलित

0
202

प्रखर एजेंसी। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने सरकार से लेकर आम लोगों को चिंता में डाल रखा है। देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 202 पहुंच चुकी है। बतादे कि सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आए हैं। दिल्ली में अब 54 ओमिक्रॉन संक्रमित हो गए। इस बीच खबरें है कि बीएसपी से लोकसभा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दानिश अली ने लिखा है कि वह संसद का शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में भी मौजूद रहे थे। दानिश अली ने कहा कि ‘टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी आज मेरे कोविड से संक्रमित होने का पता चला है। कल मैं संसद की कार्यवाही में शामिल हुआ था। मैं अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं और खुद को पृथक-वास में रखें। मुझमें हल्के लक्षण हैं और जल्द सेहतमंद होने की उम्मीद है।’
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5,326 नए कोरोना केस आए हैं और 453 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. भारत में अब तक ओमिक्रोन के भी 200 मामले सामने आ चुके हैं।