बीएचयू परिसर में नवनियुक्त कुलपति के लापता का लगा पोस्टर

0
338


प्रखर वाराणसी। काशी हिंदू विश्विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। बतादे कि नवनियुक्त कुलपति सुधीर जैन को लेकर उठा है, जिनके लापता होने के पोस्टर विश्वविद्यालय परिसर के कई दीवारों पर लगा दिए गए हैं. इस पोस्टर को लगाने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के एनएसयूआई इकाई के छात्रों ने ली है.बीएचयू के कई दीवार देर शाम चर्चा का विषय बन गए. दरअसल इन दीवारों पर कोई रंग नहीं, बल्कि लगे हुए पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं. इन दीवारों पर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त वीसी सुधीर जैन के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इन पोस्टरों में बाकायदा सुधीर कुमार जैन की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है कि ‘लापता वीसी प्रो. सुधीर कुमार जैन एक महीने पहले हुई थी बीएचयू के कुलपति पद पर नियुक्ति, अभी तक नहीं ग्रहण किया कार्यभार, मिलने पर सम्पर्क करें.’ये पोस्टर एनएसयूआई की बीएचयू इकाई ने लगाया है. बीएचयू छात्रों की इस इकाई का कहना है कि एक महीने बीतने के बाद भी कुलपति जी नहीं आए हैं, ऐसे में उनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि 16 नवंबर को आईआईटी गांधीनगर के निदेशक सुधीर कुमार जैन को बीएचयू का नया कुलपति नियुक्त किया गया था. लेकिन सुधीर जैन अभी तक विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किए हैं. ऐसे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिरकार जैन ने अभी तक पदभार ग्रहण क्यों नही किया. बहरहाल पोस्टर चस्पा पर बीएचयू प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है।