झारखण्ड में हुई भाजपा नेता की हत्या के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

0
444

प्रखर वाराणसी। झारखंड में हुई भाजपा नेता की हत्या के मामले में झारखंड पुलिस और वाराणसी एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बतादें कि रांची जिले के थाना ओरमांझी में 22 सितंबर 21को बीजेपी नेता जीतराम मुण्डा की हुई हत्या के मामले में संलिप्त मुन्ना बंजरगी गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि झारखण्ड में हुई बीजेपी नेता जीतराम मुण्डा की हत्या के सम्बन्ध में थाना ओरमांझी जनपद रांची झारखण्ड पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/21 धारा 302, 307, 324,120बी भा0द0वि0 व 25(1-बी)ए, 26, 27, 35 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त अजीत प्रताप सिंह उर्फ लल्लन सिंह व राजीव कुमार सिंह के जनपद वाराणसी व जनपद जौनपुर में होने की सम्भावना है। इस संबंध में थाना ओरमांझी की पुलिस टीम द्वारा एसटीएफ की वाराणसी इकाई से आवश्यक सहयोग मांगा गयाा था। इस सम्बन्ध में उप्र एसटीएफ के वाराणसी इकाई के निरीक्षक पुनीत परिहार व निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी ईकाई की टीम व झारखण्ड पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 29 दिसम्बर 21 को उक्त अभियुक्तगण अजीत प्रताप सिंह उर्फ लल्लन सिंह व राजीव कुमार सिंह को मिन्ट हाउस तिराहा थाना कैण्ट जनपद वाराणसी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस घटना में प्रयुक्त डस्टर कार यूपी 62 एके 8755 और दो मोबाईल फोन बरामद किया है।