सावधान! वाराणसी में 2 दिन में मिले 14 कोरोना मरीज सभी लगवा चुके हैं दोनों डोज

0
312

सार्वजनिक जगहों पर भीड़-भाड़ इलाके में मास्क लगाने वालों की संख्या कम

प्रखर डेस्क। वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बतादे कि बुधवार को छह मरीजों के मिलने के बाद गुरुवार को आठ नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें दो चिकित्सक, दो छात्र, एक बिजनेस मैन शामिल हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दहाई में पहुंच गई है। 16 एक्टिव मरीजों में 14 मरीज तो दो दिन में ही मिले हैं। गुरुवार को जिन आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें सात पुरुष और एक महिला शामिल है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एसएस कन्नौजिया ने बताया कि लंका निवासी 57 वर्षीय चिकित्सक जो कि 21 दिसंबर को दिल्ली से लौटे थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 21 दिसंबर को मुंबई से लौटे जगतगंज निवासी 21 वर्षीय छात्र में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही औरंगाबाद निवासी 47 वर्षीय, चंदुआ छित्तूपुर निवासी 57 वर्षीय और बृज इंक्लेव निवासी 27 वर्षीय छात्र में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही गोविंदपुर कला निवासी 31 वर्षीय पुरुष, साकेत नगर कालोनी लंका में रहने वली 31 वर्षीय महिला चिकित्सक और महमूरगंज निवासी 25 वर्षीय बिजेनस मैन भी संक्रमित हुए हैं। बृहस्पतिवार को संक्रमित आठ मरीजों में तीन लोगों ने कोरोना की दोनो डोज लगवाई है। इसमें दो चिकित्सक, एक छात्र शामिल हैं। इसके अलावा एक छात्र ने कोई भी टीका नहीं लगवाया है जबकि बिजनेस मैन महिला को केवल एक ही डोज लगी है। खास बात यह है कि यह सभी लोग कोरोना काल में पहली बार पॉजिटिव भी हुए हैं। आठ में से केवल दो लोग ही बाहर से आए हैं।