15 से 18 के बच्चों को आज से वैक्सीनेशन, दावा व्यस्को की तुलना में 1.7 गुना ज्यादा एंटीबॉडी बनने की संभावना

प्रखर डेस्क। कोरोना और कोरना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे बीच आज से देशभर 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसंबर को बच्चों के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू करने का ऐलान किया था। आज से बच्चों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण में भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसको भारत बायोटेक ने विकसित किया है। बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार से ही शुरू हो गई थी। रविवार रात तक 15-18 आयु वर्ग के 7 लाख से अधिक लाभार्थियों ने COVID-19 टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। बताया जा रहा है कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, पीएम के ऐलान के 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को डॉक्टरी सलाह पर प्रिकॉशन डोज की शुरुआत होगी। 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए फिलहाल कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है। वैक्सीनेशन देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कराया जाएगा।वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने दावा है कि उसकी वैक्सीन का प्रभाव बच्चों पर अच्छा है। ट्रायल के बाद इस वैक्सीन को बच्चों के लिए ‘बेहद सुरक्षित’ पाया गया है. बच्चों में व्यस्कों की तुलना में औसतन 1.7 गुना ज्यादा एंटीबॉडीज बनने की बात कही गई है।