गोशाला में लगातार मर रहे गो वंश और खोदकर खा रहे कौवे, प्रधान व सेक्रेटरी की लापरवाही फिर उजागर

आये दिन ग्राम सभा के जिम्मेदारो की लापरवाही हो रही उजागर

पिछले 3 दिन पहले प्रखर पूर्वांचल ने प्रमुखता से चलाई थी खबर, फिर भी व्यवस्था जस की तस

खबर के बाद संबंधित अधिकारी पहुँचे लेकिन व्यवस्था जैसे की तैसी

प्रखर दानगंज वाराणसी। चोलापुर ब्लाक के भदवा ग्राम सभा में लगातार मर रहे गोवंश और गोवंश को खोदकर खा रहे कौवे की खबर प्रखर पूर्वांचल ने कुछ दिन पूर्व प्रमुखता से चलाई थी। फिर भी ग्राम पंचायत से जुड़े संबंधित में कोई बदलाव नहीं हुआ, व्यवस्था जस की तस देखी जा सकती है। प्रखर पूर्वांचल के संवाददाता ने जब पुनः बृहस्पतिवार को भदवा स्थित गौशाला को देखने पहुंचे तो फिर व्यवस्था जस की तस नजर आई और कई पशु मृत पाए गए और मृत गोवंशो को कौवे खोदकर खा रहे थे। इसके बाद पूर्वांचल के संवाददाता ने उक्त गौशाला का पुनः वीडियो बनाया, जिसमें साफ दिख रहा हैं कि गोवंश मरे पड़े हैं और कौवे खोदकर खा रहे हैं। बता दें कि दो-तीन दिन पूर्व जब प्रखर पूर्वांचल ने गोवंश के मरने की खबर प्रमुखता से चलाई थी तो वहां पर कई संबंधित पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिए और कड़ा दिशा निर्देश दे कर चले गए। लेकिन उनकी बातों का ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर कोई असर नहीं हुआ और व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। गोवंश के मरने और कौवों द्वारा खोदकर खाने को देखकर यही लगता है कि कोई कुछ भी कर ले व्यवस्था ऐसे ही रहेगी। उक्त खबर पर प्रखर पूर्वांचल ने ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी को उनसे जानने के लिए उनके नंबर पर फोन किया कि मामला क्या है तो उनका फोन नहीं उठा?