कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाराणसी के लोग घर बैठे ले डॉक्टरों की सलाह, देखे पूरी लिस्ट

प्रखर एजेंसी/वाराणसी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सामान्य बीमारियों से परेशान लोगों की सुविधा के लिए वाराणसी में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरूआत कर दी गई है। इसके माध्यम से कोई भी घर बैठे चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श ले सकता है। इस बाबत जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। बतादे कि होम आईसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीज को भी अगर कोई परेशानी है तो वह भी इन नंबरों पर बातचीत कर सलाह ले सकेगा। इसपर सीएमओ डॉ.संदीप चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शुरू टेलीमेडिसिन सेवा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन चिकित्सकों से बातचीत कर सलाह ली जा सकती है।  बताते चले की वाराणसी में कोरोना का संक्रमण तेज हो चुका है। वही रविवार को वाराणसी में 375 कोविड पॉजिटिव मिले। इस तरह से अब जिले में कोविड पॉजिटिव की संख्या 1378 हो गई है। बतादे कि अब तक बीएचयू की एमआरयू लैब में 96 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में 77 लोगों में ओमिक्रॉन की भी पुष्टि हुई है।

डॉक्टरों की लिस्ट-

1- डॉ. अमरेंद्र कुमार-मनोरोग विशेषज्ञ – मानसिक चिकित्सालय-9415294943

2- डॉ.रविंद्र कुशवाहा-मनोरोग विशेषज्ञ-मेंटल क्लिनिक, मंडलीय अस्पताल-8789482183

3- डॉ.क्षितिज तिवारी-फिजीशियन-एस.वी.एम.चिकित्सालय-9554206384

4- डॉ. निशांत चौधरी-फिजीशियन-मंडलीय अस्पताल-9839089512

5- डॉ.रवि कुमार सिंह-सर्जन-मंडलीय अस्पताल-9718667091

6- डॉ. प्रभात कुमार सिंह- सर्जन-मंडलीय अस्पताल-737991195

7- डॉ. प्रसन्न कुमार-प्रमुख अधीक्षक-मंडलीय अस्पताल-9415226744

8- डॉ. अनिल कुमार सिन्हा- अर्थो सर्जन -मंडलीय अस्पताल-9454055068

9- डॉ. सीपी गुप्ता-बाल रोग विशेषज्ञ-मंडलीय अस्पताल-8896018624

10- डॉ.श्रीप्रकाश सिंह-बाल रोग विशेषज्ञ-मंडलीय अस्पताल-9415227100

11- डॉ.वीएस त्रिपाठी-नेत्र रोग विशेषज्ञ-मंडलीय अस्पताल-9415354817

12- डॉ.दिनेश सिंह यादव-नेत्र रोग विशेषज्ञ-मंडलीय अस्पताल-9415217935

13- डॉ. हरिचरण सिंह-ई.एन.टी. सर्जन-मंडलीय अस्पताल-9415207281

14- डॉ. रचना सिंह-ई.एन.टी. सर्जन-मंडलीय अस्पताल-9532679508

14- डॉ. सोनिया पडियार-फिजीशियन-एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-9628171629

15- डॉ.पीके भारती-सर्जन-एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर-8917837977

16- डॉ.जे.पी.वर्मा- अर्थो सर्जन -एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर-9450950966

17- डॉ.मीनाक्षी दूबे-स्त्री  रोग विशेषज्ञ-एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर-9455119143

18- डॉ.देवानन्द-नेत्र रोग विशेषज्ञ-एलबीएस चिकित्सालय-रामनगर-9415350746

19- डॉ. सारिका राय-स्त्री रोग विशेषज्ञ-शहरी सास्वा केंद्र दुर्गाकुण्ड-9839310989

20- डॉ. जान्हवी सिंह-स्त्री रोग एवं सर्वाइकल कैंसर-सम्पूर्ण क्लिनिक, डी.डी.यू.-9450542241

21- डॉ.डी.एन. सिंह-डायबिटीज, हाइपरटेंशन एवं अस्थि रोग-एन.सी.डी. क्लिनिक डी.डी.यू.-9935640684

22- डॉ. आर.एन.सिंह-वृद्ध रोग डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन-मंडलीय अस्पताल-9415274023