ग़ाज़ीपुर- भाजपा द्वारा किया गया दलित बस्तियों मे खिचड़ी सहभोज का आयोजन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। भारतीय त्यौहार, परम्पराओं मे आपसी एकता, समरसता एवं भाई चारे की उमड़ते प्रेम भावनाओं का मजबूत आधार व्यवहारिक जीवन के मानसिक सुख और उल्लास का सहज स्रोत है। यह बात मकरसंक्रांति के अवसर पर कल जखनियां के दलित बस्ती मे खिचड़ी सहभोज के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कही। भाजपा शिर्ष नेतृत्व के निर्देशन मे भाजपा द्वारा आयोजित जनपद के सभी 575 शक्ति केन्द्र की दलित बस्तियों मे खिचड़ी सहभोज का आयोजन आज शनिवार एवं कल शुक्रवार को किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष के आलावा पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने शक्ति केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रम मे आदर्श आचार संहिता एवं कोविड नियमों का पालन करते हुए खिचड़ी बनाई और संग बैठकर खाई। जिला मंत्री सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, सदर मंडल अध्यक्ष गोपाल राय आदि ने सदर विधानसभा के चक जीवधर, छावनी लाइन, जइतपुरा, फतेहउल्लाहपुर आदि सेक्टर कार्यक्रम मे उपस्थित रहकर समाज के कमजोर, निर्बल एवं दलितों संग बैठकर सहभोज किया। नन्दगंज मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा ने मंडल के सौरी, शिहोरी, मुडरभा, धरवां आदि शक्ति केन्द्रों पर खिचड़ी सहभोज मे भाग लिया।
इस अवसर पर मुरली कुशवाहा, राम जी बलवंत, अजीत सिंह, संजय बिंद, सुनील यादव, अशोक मौर्य, अनिल जायसवाल, रंजीत राम आदि उपस्थित रहे।