ग़ाज़ीपुर- विभिन्न जनपदों के साथ सीमा साझा करने वाले बॉर्डर एरिया का पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण


प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद के लगभग हर हिस्से में रूट मार्च, फ्लैग मार्च व संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनो की चेकिंग आदि का कार्य किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद गाजीपुर से लगे विभिन्न जनपदों के साथ सीमा साझा करने वाले बॉर्डर एरिया का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गाजीपुर के बिहार-बलिया बार्डर स्थित कोटवां नारायनपुर, परियां गंगा घाट, बीरपुर गंगा घाट भांवरकोल आदि बार्डर से लगे विभिन्न गांवों/क्षेत्रों, घाटों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाने, बार्डर के दोनों तरफ से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने तथा बार्डर पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी उपस्थित रही।