ग़ाज़ीपुर- धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जिला मुख्यालय के साथ-साथ नेहरू युवा मंडलों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम से मनाई गई। गोरा बाजार में आयोजित गोष्ठी में नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए सत्य अहिंसा से अलग रास्ता अख्तियार कर आजादी को हासिल करने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन उस जमाने में कर लेना दुनिया के इतिहास में विरले उदाहरण मिलते हैं। इस अवसर पर अरुण सिंह अवकाश प्राप्त प्रोफेसर, विक्रमादित्य अवकाश प्राप्त पीटीआई सहित स्थानीय युवा उपस्थित थे। संचालन शिवम विश्वकर्मा एनवाईवी ने किया। इसी क्रम में रेलवे क्रॉसिंग स्थित नेता जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर व्यास मुनि, रक्त वीर, श्रीकांत पांडे सहित अन्य उपस्थित महानुभावों ने नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।