मोबाइल व बैग जमा कराने को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों से की गई धन उगाही

सामान रखने के लिए की गई प्रत्येक अभ्यर्थी 10 की वसूली

प्रखर जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संस्थानों को टीईटी के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां पर दूरदराज के अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आए हुए थे।जिनके मोबाइल,झोला व बैग जमा करने के लिए बाहर कोई जगह नहीं थी। इसके लिए एमबीए विभाग के लोगों द्वारा एक पाली में प्रत्येक छात्र 10 लेकर के मोबाइल व झोला बैग जमा कराए गए।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में टीईटी परीक्षा के दौरान कई शर्मनाक हरकत देखने को मिली। एक तरफ जहां परीक्षा शुरू होने के 25 मिनट पहले जाम के झाम से किसी तरह पहुंचने वाले टीईटी 60-70 अभ्यर्थियों को लौटा कर परीक्षा से वंचित कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले टीईटी अभ्यर्थियों से झोला बैग व मोबाइल जमा कराने के लिए संस्थान के लोगों के प्रत्येक पाली में, प्रत्येक छात्रों से 10-10 रुपया की वसूली की गई। परीक्षा केंद्र के जिम्मेदार लोगों द्वारा यह बात कही जा रही थी कि प्रथम पाली में जिन अभ्यार्थियों ने मोबाइल जमा किया है यदि निकाल कर ले जाएंगे और दूसरी पाली में जमा करेंगे तो दोबारा उन्हें 10 रुपया देना पड़ेगा तभी उनके मोबाइल जमा किए जाएंगे। उच्च शिक्षण संस्थान में की गई इस तरह की हरकत से लोग तरह-तरह की बातें करने के लिए मजबूर थे।