सैदपुर विधानसभा में जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रत्याशी की पत्नी पर जानलेवा हमला

0
519

– सैदपुर गठबंधन प्रत्याशी सुभाष पासी के ऊपर हमला लगातार जारी

– एक दिन पहले ही संपर्क वाहन पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया गया था

प्रखर सैदपुर। सैदपुर 374 सुरक्षित विधानसभा के प्रत्याशी सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह पर जानलेवा हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार जनसंपर्क के दौरान सादात थाना अंतर्गत ग्रामसभा कउड़ा, इकरा-कुड़वा में लोगों से जनसम्पर्क कर लौट रही थी। उनके साथ गाजीपुर की वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह भी थी। जैसे ही रीना पासी और उनके समर्थक जनसंपर्क के बाद गांव के बाहर निकले थे ग्राम सभा इकरा-कुड़वा के पास कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया जिसकी वजह से साथ में चल रहे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उनके शीशे चारों तरफ से टूट गए हैं। बता दें इस संदर्भ में सादात थाना को सूचना दे दी गई है। इस संदर्भ में पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है । बता दें कि इसके पहले शुक्रवार दिनांक 18 फरवरी को खानपुर थाना अंतर्गत जनसंपर्क के दौरान चल रहे संपर्क वाहन पर लगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टरों को फाड़ दिया गया था । मामला पुलिस प्रशासन में होने के बावजूद इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । लिहाजा उपद्रवियों ने एक बार फिर प्रशासन को चुनौती देते हुए शनिवार दिनांक 19 फरवरी को उनके साथ चल रहे वाहन पर हमला कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह प्रत्याशी सुभाष पासी की पत्नी करीना पासी के अलावा उनके साथ भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह,मंडल अध्यक्ष मारकंडे चौहान, अरुण राजभर,लालपरिखा पटवा, दीलिप पाण्डेय,मोतीलाल विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, राजू सिंह,राजेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे। बता दें कि समाजवादी पार्टी छोड़ कर निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के पर टिकट पर सैदपुर सुरक्षित से चुनाव लड़ रहे सुभाष पासी के समर्थकों के साथ लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सवाल यह है कि आखिर पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे क्यों बैठी हुई है।