आजमगढ़ जहरीली शराब कांड! बाहुबली सपा नेता रमाकांत के घर से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी

0
293

डीएम ने कहा कुर्क होगी संपत्ति और गैंगस्टर के तहत की जाएगी कार्रवाई

प्रखर आजमगढ़। आजमगढ़ का जहरीली शराब कांड सपा के बाहुबली नेता रमाकांत यादव के गले की फांस बनता जा रहा है। बतादें कि रविवार और सोमवार को जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन के करीब लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों की संख्या में बीमार लोगों का इलाज हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा मंगलवार की दोपहर शराब कांड का मुख्य आरोपी बाहुबली सपा नेता रमाकांत यादव का रिलेटिव उनके ही घर से गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार जहरीली शराब कांड मामले में पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव को पुलिस ने उन्हीं के घर से गिरफ्तार किया है। रमाकांत यादव के रिलेटिव रंगेश यादव के ठेके से अपमिश्रित शराब बरामद हुई थी। सरकारी ठेके की आड़ में रंगेश जहरीली शराब का कारोबार करता था। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो अलग-अलग स्थानों से 7 अभियुक्तों को नामजद किया है। पुलिस ने रमाकांत के रिलेटिव रंगेश यादव समेत सात के खिलाफ हत्या और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रमाकांत यादव पर आरोप है कि उन्होंने जहरीली शराब कांड के आरोपी रंगेश यादव को अपने घर में ही पनाह दिया था। हालांकि रमाकांत यादव का कहना है कि चुनाव के समय में उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। रमाकांत यादव फूलपुर पवई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में रमाकांत यादव की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। इस बीच पुलिस ने छापेमारी कर अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि सभी आरोपियों की प्रॉपर्टी को जब्त करते हुए एनएसए के तहत कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि जिले की अहरौला थाना क्षेत्र के माहौल कस्बे में रविवार शाम को सरकारी ठेके से शराब पीने वाले पांच लोगों की मौत हो गई। शराब पीने की वजह से 41 अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे डाइलियस पर हैं। पूरे मामले में जिलाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। साथ ही आबकारी विभाग के तीन अधिकारीयों की निलंबन की संस्तुति चुनाव आयोग से कर दी गई है। डीएम त्रिपाठी ने बताया कि जिनकी मौत हुई है उनके नाम हैं झब्बू, रामकरण, रामप्रीत यादव, संतोष और शमीम है।