गाजीपुर- ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट मशीनों के मूवमेन्ट की ट्रेकिंग हेतु ई.वी.एम. कन्ट्रोल रूम किया गया स्थापित

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद स्तर पर ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट मशीनों के मूवमेन्ट की ट्रेकिंग हेतु ई.वी.एम. कन्ट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। उक्त के परिपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय, गाजीपुर के परिसर में कन्ट्रोल स्थापित कर दिया गया है, जो 24*7 क्रियाशील रहेगा, जिसका नम्बर- 0548-2220203 है। उक्त के सफल संचालन हेतु 5 मार्च से 8 मार्च तक निम्नांकित अधिकारियों को पर्यवेक्षणीण अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जिसमें बृजेश कुमार, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी का समय 6ः00 बजे से अपरान्ह 2ः00 बजे तक, गोपाल कृष्ण चौधरी, उपायुक्त श्रम रोजगार का समय 2ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक एवं रमेशचन्द्र उपाध्याय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी का समय रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक कार्याशील रहेगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी रहेगा।