वाराणसी के बाद जौनपुर में ईवीएम को लेकर नया मामला आया सामने!


कंट्रोल रूम के कैमरे बंद होने पर प्रत्याशियों ने लगाया आरोप

प्रखर जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए मूल्यांकन केंद्र पर एबीएम मशीनें स्ट्राग रूम में रखी गई है और वहां प्रत्याशियों के प्रतिनिधि या उनके समर्थक द्वारा निगरानी करने के लिए उन्हें कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां सीसीटीवी कैमरे का एलसीडी टीवी लगाया गया है ।जिसमें उनके समर्थक निगरानी कर रहे थे। इस दौरान अपराहन दो बजे के बाद सीसीटीवी एलसीडी का कैमरा बंद होने पर वहां बैठे प्रत्याशियों के समर्थकों ने गड़बड़ी होने की आशंका जाहिर करते हुए आरोप लगा दिया। हालांकि यह कैमरा शाम करीब सात बजे तक बंद ही रहा और जिससे आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। हालांकि वहां के जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि नेटवर्क की समस्या की वजह से कैमरा बंद हुआ है । रखवाली करने वाले लोगों को स्ट्रांग रूम तक उन्हें सारी चीजें ले जाकर दिखाई गई। जिसके बाद वह सब शांत हुए। सीसीटीवी कैमरा संचालक सुनील कुमार का कहना है नेटवर्क की समस्या के चलते यह दिक्कत आई थी लेकिन ब्रॉडबैंड लगाकर उसे सुधारा गया है।