ग़ाज़ीपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतगणना मे लगाये गये समस्त प्रभारी अधिकारी संग बैठक हुई सम्पन्न

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत नवीन मंण्डी स्थल जंगीपुर परिसर में मतगणना केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसमें सातो विधान सभा के सात काउन्टिंग हाल बनाये गये है। मतगणना 10 मार्च 2022 को प्रातः 08 बजे से मतगणना की समाप्ति तक सम्पन्न होगा। मतगणना केन्द्र पर स्थापित संचार कक्ष (कम्युनिकेशन रूम/कन्ट्रोल रूम), गेस्ट हाउस, मीडिया सेन्टर, मोबाईल ट्वायलेट की व्यवस्था, पेयजल, हेल्प डेस्क की स्थापना आदि कार्याे के लिए अधिकारियों की तैनाती पहले से ही कर दी गयी है।
तैनात अधिकारियों को सौपे गये दायित्वो का निर्वहन पूरी निष्पक्षता से हो इसी सम्बन्ध आज जिला निर्वाचन अधिकारी एम.पी. सिंह की अध्यक्षता में मतगणना मे लगाये गये समस्त प्रभारी अधिकारी संग बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने प्रभारी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिया कि वे भारत निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन का पालन करते हुए मतगणना कार्य को सकुशल सम्पन्न कराते हुए अपने दायित्वो का निर्वहन करेगे। उन्होने कहा कि मण्डी परिसर से पहले सड़क पर दो बैरिकेटिंग की जायेगी पहली बैरिकेटिंग 500 मीटर तथा दूसरी बैरिकेटिंग 100 मीटर की होगी, जिसमें पहली बैरिकेटिंग पर मतगणना कार्मिको को छोड़कर समस्त वाहनो के लिए चिन्हित स्थान पर पार्किग होगी। समस्त प्रत्याशी एंव एजेण्ट वहा से पैदल ही जायेगे।  विधान सभा जंगीपुर, सैदपुर एंव जखनिया के मतगणना में लगाये गये अधिकारी/कार्मिक का प्रवेश गेट ने 1 तथा विधानसभा गाजीपुर, जमानियां, जहूराबाद एंव मुहम्मदाबाद के मतगणनाकार्मिक गेट नं 2 से प्रवेश करेगे। मीडिया सेन्टर की स्थापना पुलिस चौकी नवीन मण्डी स्थल मे की गयी गयी है जिसके लिए जिला सूचना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया, जिनके साथ 07 सहायक अधिकारियो की तैनाती की गयी है। बिना परिचय पत्र के कोई भी कार्मिक एवं एजेण्ट मतगणना परिसर मे प्रवेश नही करेगे न ही उनके पास किसी प्रकार का मोईबाईल, थैला, कैमरा, शस्त्र एवं इलेक्ट्रानिक डिवाईस हो। इस पर विशेष सतर्कता बरती जाये। काउन्टिग सेन्टर पर सभी विधानसभाओ के मतगणना हाल, अन्य निर्धारित स्थलो, मीडिया सेन्टर तथा मतगणना केन्द्र के बाहर की ओर ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाइडस्पीकर) की व्यवस्था सुश्चित कराने का निर्देश दिया, जिससे मतगणना के समस्त चरणो की सूचना मिलती रहगी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को परिसर में मेडिकल रूम स्थापित करते हुए चिकित्सो एवं मेडिकल स्टाफ की तैनाती का निर्देश दिया।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, ज्वाईट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा एवं समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।