ग़ाज़ीपुर- सपा एवं गठबंधन का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मिला जिलाधिकारी से

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिलकर ईवीएम मशीन के मतों की मतगणना से पूर्व पोस्टल बैलेट पेपर के सम्पूर्ण मतों की मतगणना करने की मांग किया। इसके साथ साथ हर चुनाव की भांति सेन्टर टेबल पर पार्टी के मतगणना एजेंट की तैनाती करने, सभी राउंड की गिनती के बाद तुरंत हर राउंड का प्रमाण पत्र जारी करने तथा हर विधानसभावार महिला एवं पुरूषों तथा बूथवार पड़े मतों का आंकड़ा मतगणना के पूर्व हर प्रत्याशी को उपलब्ध कराने की भी मांग किया गया। सभी नेताओं ने कहा कि जनता की अदालत में हार चुकी भाजपा ईवीएम मशीनों एवं पोस्टर बैलेट में हेराफेरी एवं गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा की तमाम साथियों की तरह भी भाजपा की यह एक साज़िश है। भाजपा के इशारे पर कुछ प्रायोजित एग्जिट पोल जनता के बीच भ्रम फैलाना चाहते हैं। जिस पर हमें भ्रमित नहीं होना है और न ही भाजपा की साज़िश का शिकार होना है।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पार्टी के मतगणना प्रभारी पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, ओमप्रकाश सिंह, डॉ. वीरेंद्र यादव, जैकिशन साहू, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, ओपी भारती, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामवचन यादव, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, आत्मा यादव, जिला सचिव आमिर अली, बजरंगी यादव, डॉ. समीर सिंह, राजेंद्र यादव, कमलेश यादव, राजेश कुमार यादव, जावेद खान, रीना यादव आदि उपस्थित थे।