ग़ाज़ीपुर- राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन


प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के तत्वाधान में आज 12 मार्च 2022 को प्रातः 10 बजे जनपद न्यायालय गाजीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रशान्त मिश्र, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया गया तथा जनपद न्यायाधीश द्वारा यह भी कहा गया कि लोक अदालत में न केवल मुकदमो का निस्तारण किया जाता है, बल्कि समाज के लोगों के मध्य परस्पर बैमनस्यता भी समाप्त हो जाती हैं। गुलाब सिंह, नोडल अधिकारी, लोक अदालत एवं स्वप्न आनन्द, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत वादों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। उनके द्वारा जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु किये गये प्रयासों के बारे में संक्षेप में जानकारी दी गयी।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रत्येक प्रकार के कुल 31432 वाद/मामले निस्तारण हेतु नियत किये गये थे। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता एवं संस्वीकृति के आधार पर कुल 22218 वाद अंतिम रूप से निस्तारित किये गये। जिनमेें विभिन्न विभागों के  प्री-लिटिगेशन एवं राजस्व विभाग के कुल 17947 मामले एवं जिला एवं सत्र न्यायालय गाजीपुर के विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल 4271 मामले निस्तारित किये गये। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, गाजीपुर द्वारा कुल 53 मामलों का निस्तारण किया गया तथा परिवार न्यायालय द्वारा कुल 23 मामलों का निस्तारण किया। फौजदारी वादों में सबसे अधिक मुकदमें मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शरद कुमार चौधरी ने निस्तारित किये, जबकि दीवानी मामलों में सबसे अधिक मुकदमें सिविल जज (वरिष्ठ सवंर्ग) स्वप्न आनन्द ने निस्तारित किये। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल धनराशि मु0-73185719/- के संबंध में आदेश पारित किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत की खास बात यह रही कि पिछली बार की राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिसम्बर 2021 में आयोजित हुई थी कि तुलना में लगभग चार गुना अधिक वाद/मामलों का निस्तारण किया गया। इस बार आम जनता में लोक अदालत को लेकर अधिक उत्साह दिखाई दिया। आमजनों के साथ-साथ सांसद का मुकदमा ओ0एस0-85/2017 अफजाल बनाम दिलीप कुमार भी लोक अदालत में निस्तारण हेतु सिविल जज (वरिष्ठ सवंर्ग) स्वप्न आनन्द की अदालत में नियत था। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर प्रशान्त मिश्र द्वारा लोक अदालत की सफलतापूर्वक समाप्ति पर प्रभारी नोडल अधिकारी, गुलाब सिंह एवं प्रभारी सचिव, स्वप्न आनन्द, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (वरिष्ठ सवंर्ग) की प्रशंसा की गयी एवं उनके द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण, वादकारीगण, अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण (पी0एल0वी0) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सहयोग देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वप्न आनन्द एवं प्रभारी नोडल अधिकारी, लोक अदालत गुलाब सिंह द्वारा जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, मीडियाकर्मी तथा पुलिस एवं प्रशासन विभाग के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आशा व्यक्त की गयी कि वे इसी प्रकार से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 मई 2022 में सहयोग प्रदान करेगें।