कार में लगी आग गुटखे की वजह से बची जान

प्रखर डेस्क। आमतौर पर गुटखा बहुत लोग खाते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसा वाक्य बताने जा रहे हैं, जिसमें गुटखे ने कार की आग से 2 लोगों की जान बचा ली। बता दें कि आगरा में एक कार आग का गोला बन गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से चालक व उसमें बैठे व्यक्ति की जान बच गई। मैनपुरी निवासी फाजिल का कहना है कि वह प्रेमदास मोहल्ला मैनपुर निवासी अनुपम दीक्षित का चालक है, उसके मालिक प्रॉपर्टी डीलर है। वह अपने परिचित गोपाल भदौरिया के साथ मालिक की हुंडई कार से आगरा आया था। आगरा में एमजी रोड स्थित एक शोरूम पर मालिक के कपड़े बदलने थे। कार में ऐसी चल रहा था, सभी शीशे बंद थे। वह गुटखा खाता है, हादसे से कुछ देर पहले गुटका थूकने के लिए अपने साइड का शीशा खोला, तभी अचानक कार में आग लग गई और सभी अंदर के लॉक लॉक हो गए। कार खुल नहीं पाई, लेकिन चालक गुटका थूकने के लिए शीशा खोला था जिससे वह कूदकर बाहर निकला और बाहर से दरवाजा खोलकर उसमें बैठे व्यक्ति को भी बाहर निकाल दिया। क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि गुटखे ने जान बचा ली इन दोनों के बाहर आते ही आग पूरे कार में फैल गई और कार धू- धू कर जल गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर आग पर काबू पाई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।