गाजीपुर में 200 खातों से चुनाव के दौरान अधिक नकदी निकाली गई, सभी आयकर के रडार पर

इसके अलावा वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, बलिया के करीब 400 खातों की सूची भी बनाई गई

प्रखर वाराणसी/डेस्क। विधानसभा चुनाव के दौरान खाते से अधिक नकदी का लेनदेन करना भारी पड़ जाएगा। बता दें कि आयकर विभाग इन खातों की जांच पड़ताल कर रहा है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों ने आयकर विभाग की टीम को वाराणसी, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर व बलिया के करीब 600 खातों की सूची दी है, जिसमें सर्वाधिक नकदी निकाली गई है। इनमें 200 के करीब खाते सिर्फ गाजीपुर के बताए जा रहे हैं। जहां पर अधिक नकदी निकाल कर कार्य किया गया है। अब देखना यह है कि इन खातों से नकदी किस लिए निकाली गई है, आयकर विभाग इन लोगों के बैंक खातों को खंगाल रहा है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार आचार संहिता के दौरान पांच लाख, 10 लाख रुपए से अधिक नकदी निकालने वालो की सूची बनाई है। इसमें विभिन्न दलों के निर्दलीय प्रत्याशी व्यापारी आदि शामिल हैं। साथ ही खातों में पिछले वर्ष के रुपए के लेनदेन के रिकॉर्ड के आधार पर जांच पड़ताल की जाएगी और नकदी निकालने का उद्देश्य भी पूछा जाएगा। यदि नकदी निकालने का पर्याप्त कारण नहीं मिला तो इन पर चुनाव में खर्च करने का मामला बनेगा, फिर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर इन पर कार्रवाई की जाएगी। वही आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची के आधार पर वाराणसी, बलिया और मिर्जापुर में 56 लाख रुपए सीज हो चुके हैं। जिसमें बलिया से 20 लाख, मिर्जापुर से 16 लाख वाराणसी से 20 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।