अजब चोरी की गजब कहानी! टावर का सामान चोरी कर बेचते थे 4 लाख में चाइना को वहा से न्यू पैकिंग के साथ 25 लाख में आता था भारत


प्रखर एजेंसी। हापुड़ जिले के थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने टेलीकॉम कंपनी के टावर से सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरों के गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत का सामान भी बरामद किया गया है. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोग दिल्‍ली के रहने वाले हैं. इसके अलावा पुलिस चार फरार कबाड़ियों की तलाश में जुटी है. बहरहाल, हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव अच्छेजा और बाबूगढ़ इलाके में जियो कम्पनी के टावर से सामान चोरी हुआ था. वहीं, चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की कार की नंबर प्‍लेट के आधार पर तलाश शुरू की थी. इस बीच गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग गांव अच्छेजा के पास लगे टावर में चोरी करने के इरादे से घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर कार सवार तीन लोगों को दबोच लिया. पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस की पूछताछ सामने आया कि आरोपियों के नाम अमद, समद और कासिम हैं. यह लोग दिल्‍ली के मंडावली और कल्याणपुरी के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस फरार चार कबाड़ियों की तलाश में जुटी है. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है और जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.
इसके अलावा पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह सामान को चोरी करने के बाद कबाड़ी को बेच देते थे. जबकि सामाने बचने के लिए पूरी डील व्हाट्सएप के जरिए की जाती थी. इसके लिए चोरों को ठीक ठाक पैसा मिल जाया करता था. वहीं, एसपी ने बताया कि कबाड़ी चोरी की हुई महंगी चिप और रॉउटर को रिपैकेजिंग के लिए साढ़े चार लाख रुपये में चीन में बेच देते थे. इसके बाद यह फिर से भारत में आकर 25 लाख रुपये में बिकती थी. वहीं, चोरों से करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत का सामान बरामद हुआ है. यह सामान यूपी के अमरोहा और हापुड़ में सिखेड़ा में हुई टावर में चोरी से जुड़ा है. इसके अलावा चोरों से एक कार, 7 मोबाइल लिथियम बेट्री, 2 राउटर, एक कूलिंग फैन,6 बंडल फायबर केबल, 69 RF-BTS कार्ड, 1821 छोटी चिप, 344 बड़ी चिप, 2 फोन, 5 फर्जी नम्बर प्लेट समेत चोरी में प्रयोग होने वाला सामान भी बरामद किया है।