समरथ को नहिं दोष गुसाईं, बाहुबली अतीक के जलवे की जेल से तस्वीर वायरल!

प्रखर डेस्क/एजेंसी। “समरथ को नहिं दोष गुसाईं” इसका मतलब यह है कि समर्थवान दोषी नहीं होता। अब आप समझेंगे कि यहां पर इस चौपाई का क्या मतलब? बता दे कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद अहमदाबाद की जेल में बंद हैं, जहां पर होली मिलन के कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसके बाद यह रामायण की चौपाई यहां पर बड़े ही अच्छे तरीके से चरितार्थ बैठती है। बतादे कि पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें गुजरात साबरमती जेल के अंदर की हैं। लेकिन प्रखर पूर्वांचल इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता। यह तस्वीरें होली के मौके पर जेल के अंदर से खींची गईं बताई जा रही है। हालांकि जेल में होली मनाया जाना कोई अनूठी बात नहीं है, लेकिन अबीर-गुलाल उड़ाने के बाद अतीक अहमद जिस अंदाज में दरबार सजाए हुए होली के व्यंजनों का लुत्फ उठाता दिखाई दे रहा है, वह कई गम्भीर सवाल खड़े कर रहा है। इतना ही नहीं जेल के अंदर मोबाइल या कैमरे से खींची गई तस्वीरों के बाहर आने पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ यह दावा किया जा रहा है कि बाहुबली अतीक अहमद अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए गुजरात की जेल में भी ऐश कर रहा है। तमाम लोग इन तस्वीरों के साथ यह कमेंट भी कर रहे हैं कि अगर अतीक अहमद योगीराज में यूपी की किसी जेल में होता तो वह इस तरह महफिल सजाने की जुर्रत कतई नहीं कर सकता था। हालांकि गुजरात में भी बीजेपी की सरकार होने को लेकर विपक्ष इन तस्वीरों को लेकर व्यंग्य जरूर कस रहा है। गौरतलब है कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद 27 फरवरी 2017 से ही जेल में बंद है, जबकि पिछले करीब 3 सालों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुजरात की अहमदाबाद साबरमती जेल में बंद है। अतीक अहमद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि यह तस्वीरें होली के मौके पर जेल के अंदर खींची गई हैं। इनमें से एक तस्वीर में अतीक अहमद अबीर गुलाल व रंग लगाए हुए दिखाई दे रहा है। दूसरी तस्वीर में अतीक अहमद व कुछ अन्य लोग जेल में भी महफिल सजाए हुए नजर आ रहे हैं। अतीक व पांच- छह अन्य लोग कुर्सियों पर बैठे हुए हैं। मेज पर गुझिया- पापड़ मिठाई और चाय के कप रखे हुए हैं तमाम कैदी पीछे जमीनों पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।