ग़ाज़ीपुर- दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलन कर किया गया शुभारंभ

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण विकास खंड करंडा के चोचकपुर गंगा ग्राम में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में गंगा दूतों का क्या योगदान हो सकता है एवं युवाओं को नमामि गंगे अभियान में कैसे जोड़ा जाए इस विषय पर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। विश्व जल दिवस के अवसर पर सभी गंगा दूतों ने गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर जल बचाने का शपथ लिया। जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए जन जन को जागरुक करना आवश्यक है। गंगा दूत नमामि गंगे अभियान को सफल बनाने के लिए गंगा ग्रामो में विभिन्न गतिविधियों को अयोजित कर लोगो को जागरुक कर रहे हैं एवं युवाओं को शामिल कर रहे है। इस दौरान प्रमुख समाज सेवी उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा की धारा स्वच्छ और निर्मल रहे इसके लिए हम सभी को गंगा की धारा के बाधक को रोकना होगा स गंगा को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा। सभी प्रतिभागियो ने राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव के नेतृत्व में गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर डा. अरविंद मिश्रा, स्पेयर हेड सदस्य पवन वर्मा, रजनीश कुमार, अजय चौधरी, राजकुमार चौधरी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ज्योति प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे ।