ग़ाज़ीपुर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गयी

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज 22 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे पोषण पखवाडा के अन्तर्गत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के सफल आयोजन के हेतु जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विभागीय एप पोषण टैंकर पर लाभार्थियों की शत्-प्रतिशत फीडिंग कराने हेतु निर्देश दिया गया कि ड्राई राशन वितरण के सम्बन्ध में जन- जागरूकता किया जाय तथा विभागीय निर्देशानुसार वितरण के लिए गठित निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए उनसे इस आशय का प्रमाण-पत्र लिया जाय कि ‘‘जिस माह का ड्राई राशन आंगनबाडी कार्यकत्री को प्राप्त कराया गया है उसका वितरण लाभार्थियों को शत्-प्रतिशत कर दिया गया है’’। ड्राई राशन के वितरण हेतु ग्राम प्रधान/स्वयं सहायता समूह से नियमानुसार सहयोग लिया जाय तथा गांवों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में निगरानी समिति की सामूहिक बैठक की जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को निर्देशित किया गया कि समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर आंगनबाडी केन्द्र के नाम का बोर्ड लगवाया जाय, जिससे जनसामान्य को प्रदर्शित हो कि इस स्थान पर आंगनबाडी केन्द्र संचालित हो रहा है। इसके आलावा निरीक्षण करते हुए समस्त आंगनबाडी केन्द्रों का फोटोग्राफ एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत श्रेणीवार लाभार्थियों की सूची साफ्ट एंव हार्ड कापी में उपलब्ध कराया जाय, जिससे एन.आई.सी. के माध्यम से लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित कराया जा सके। स्मार्टफोन वितरण की समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियेाजना अधिकारी/प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जिस रिक्त केन्द्र का संचालन करने वाली सहायिका, जो हाई स्कूल उत्तीर्ण या उससे उच्च शैक्षिक योग्यता रखती है उन्हे स्मार्टफोन का वितरण कर दिया जाय।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त आजिविका मिशन, परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत द्वारा प्रतिभाग किया गया।