गाजीपुर- 340 पाउच अवैध अग्रेजी शराब, एक चार पहिया वाहन के साथ 3 अर्न्तराज्यीय अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब बिक्री के रोकथाम के तहत प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना गहमर के नेतृत्व मे उ.नि. अशोक कुमार तिवारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर सेवराई रोड पंचशील चौक नहर पुलिया पर बहद ग्राम सेवराई थाना गहमर से अभियुक्तगण छोटू कुमार पुत्र स्व. मुन्ना प्रसाद निवासी दयानन्द हाईस्कूल के पास खगोल रोड़ मीठापुर थाना जनकपुर जनपद पटना बिहार, प्रकाश कुमार पुत्र राजू पासवान निवासी नेहरु नगर थाना पाटलीपुत्र जनपद पटना बिहार व सूजल कुमार पुत्र बम बम ठाकुर निवासी बंगाली रोड़ मीठापुर थाना जक्कनपुर जनपद पटना बिहार के साथ ही एक अर्टिका गाडी मे गेट व सीट के अन्दर छिपाकर 340 पाउच नाजायत 180ML अग्रेजी शराब 8 PM तथा 3 अदद मोबाइल बरामद किया गया। पकड़ी गयी शराब को बिहार मे ले जाकर अधिक दामो मे बेचना बताया गया। बरामद अर्टिका गाडी नं0 BR03P6379 को धारा 207 MV ACT में सीज किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 67/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर, उ.नि. अशोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सेवराई, हे.का. अनील पटेल, हे.का. शिवराज सिंह, का. संजय यादव, का. विनय कुमार सरोज, का. अभिषेक शुक्ल, का. रोहित कुमार शामिल रहे।