यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू

प्रखर प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं. यूपी बोर्ड की 2022 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. हाईस्कूल में 27 लाख 81 हजार 654 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यूपी बोर्ड के इतिहास में 100वीं बार बोर्ड की परीक्षा आयोजित हो रही है, यूपी बोर्ड का एक्ट 1921 में बना था, जबकि पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 1923 में आयोजित हुई थी. 1923 की पहली बोर्ड परीक्षा में हाईकोर्ट स्कूल में महज पांच हजार 655 और इंटरमीडिएट में 89 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड की परीक्षा में एक लाख 16 हजार शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है. यूपी बोर्ड ने अपने स्तर से केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की आनलाइन ड्यूटी लगाई है. नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी 75 जिलों में पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रदेश में 861 संवेदनशील और 254 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र किए गए हैं चिन्हित. परीक्षा केंद्रों को जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इसके साथ ही जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. नकलची परीक्षार्थीयों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड का भी गठन किया गया है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी और सैन्य विज्ञान के प्रश्नपत्र से होगी. आज पहली पाली में हाई स्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी. जबकि इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी. सुबह की पाली की परीक्षा आठ बजे से जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह दो बजे से शुरू होगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाएं एक साथ चलेंगी और 12 अप्रैल को संपन्न होंगी।