योगी सरकार -2 में 50 मंत्रियों के साथ पिछले दोनो डिप्टी सीएम के साथ होगा सपथ – सूत्र

प्रखर डेस्क। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से बीजेपी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया. उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. यही नहीं, गुरुवार को लखनऊ में हुई भाजपा की अहम बैठक में योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल की लिस्ट भी फाइनल हो गई. जानकारी के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा ही योगी आदित्यनाथ के डिप्टी की भूमिका निभाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम के पद के लिए मौर्य और शर्मा के साथ भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का नाम भी रेस में चल रहा है. वह पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे. हालांकि कुछ समय बाद उनको यूपी भाजपा का अध्‍यक्ष बना दिया गया था. इस वजह से मंत्री पद छोड़ दिया था। दरअसल योगी मंत्रिमंडल में 2024 के चुनावों की झलक भी देखने को मिलेगी. लिहाजा जातिगत समीकरण के साथ क्षेत्रीय मुद्दों को भी साधने की कोशिश होगी. अगर जातिगत आधार पर बात करें तो योगी मंत्रिमंडल में ब्राह्मण चेहरे के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, रिकॉर्ड मतों से गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से जीतने वाले सुनील शर्मा, ब्रजेश पाठक और जितिन प्रसाद को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। पश्चिम यूपी से जाट नेताओं की मजबूत दावेदारी
पश्चिम यूपी से जाटों की भी योगी मंत्रिमंडल में मजबूत दावेदारी मानी जा रही है. लिहाजा भूपेंद्र चौधरी, लक्ष्मी नारायण चौधरी, मथुरा के मांट सीट से पहली बार जीते राजेश चौधरी और सुरेश राणा को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.एल। जबकि सुरेश खन्ना, महेंद्र सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, बेबी रानी मौर्या, सतीश महाना, पूर्व आईपीएस और कन्नौज से विधायक असीम अरुण, अनिल राजभर, आशुतोष टंडन, सूर्य प्रताप शाही, नन्द गोपाल नंदी, अदिति सिंह का नाम इस वक्त मंत्री पद के लिए काफी चर्चा में हैं. इसके अलावा जिन नामों की चर्चा है उसमें राजेश्वर सिंह, गुलाबो देवी, अपर्णा यादव और अरविंद कुमार शर्मा का भी नाम शामिल है. बता दें कि शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ लखनऊ के स्टेडियम में शाम 4 बजे शपथ लेंगे. उनके साथ करीब 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं।