गाजीपुर- देसी तमंचा, कारतूस, चार पहिया वाहन व तीन गोवंश के साथ एक अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। थाना गहमर पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर 3 राशि बछड़ा व एक टाटा सूमो वाहन व एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा गोवंश तस्करी के रोकथाम के तहत प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना गहमर के कुशल नेतृत्व मे उ.नि. अशोक कुमार तिवारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर महाबीर मन्दिर महना मोड के पास वहद ग्राम भदौरा थाना गहमर से अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल कलाम निवासी उसिया थाना दिलदारनगर के द्वारा एक टाटा सूमो वाहन के अन्दर छिपाकर 3 राशि बछड़ा को बेचने के लिए बिहार ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 69/22 धारा 3/5A/8/5B गोवध नि.अधिनियम व मु.अ.सं. 70/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक, उ.नि. अशोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सेवराई, हे.का. अनील पटेल, हे.का. शिवराज सिंह, का. संजय यादव, का रोज्जन अंसारी, का0 रोहित कुमार वर्मा शामिल थे।