ग़ाज़ीपुर- धूमधाम से निकली गई फलाहारी बाबा की अगुआई में जलयात्रा

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के पलियां गांव के गंगातट स्थित हनुमान मंदिर पफलाहारी बाबा की अगुआई में जलयात्रार आयोजित लक्ष्मी नारायण पांच कुण्डीय महायज्ञ के लिए आज शनिवार को महामंडलेश्वर शिवराम दास उर्फ फलाहारी बाबा की अगुआई में जलयात्रा धूमधाम से निकली। गांजे बाजे के साथ रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं, युवतियों एवं पुरूषों के जयकारे से पुरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। जलयात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर पलियां बुजुर्ग गांव का भ्रमण करते हुए गंगाघाट से जलभरी कर कलश यात्रा पुन: यज्ञ मंडप में पहुंच कर मंडप में स्थापित की गयी। इस मौके फलाहारी बाबा ने कहा कि यज्ञ से समाज का संस्कार होता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ के दौरान बैदिक मंत्रों के बीच यज्ञ में दी गई आहूति को देवता गण सूक्ष्म रूप से यज्ञ में उपस्थित होकर ग्रहण कर जीव को आशीर्वाद देते हैं। जिससे उन्हें दैहिक, भौतिक एवं सांसारिक संन्तापों से मुक्ति मिलती है।
इस मौके पर मुख्य यजमान प्रहलाद राय, रमेश राय, गौरव यादव, मुन्ना राय, चंद्रिका राय, संतोष चौधरी, झुंझुनू राय, मनराखन यादव, योगेंद्र राय, रामदुलार यादव, अवधेश राय, बंगाली उपाध्याय, कमलेश उपाध्याय, सुरेंद्र नाथ राय, किसान राय, दिलमोहन उपाध्याय, बलिराम राय, नरेश्वर राय, गोरख, उपेंद्र नाथ राय आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।