ग़ाज़ीपुर- झोपड़ी में अचानक आग लगने से लाखों की सामग्री जलकर हुई राख

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सैदपुर तहसील अंतर्गत ग्राम शिवदासपुर निवासी श्याम नारायण मौर्या घर मे अचानक आग लग गई और घर में रखा सिलेंडर आग की चपेट में आने से फट गया और घर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पर परिजन किसी तरह से जान बचाकर के वहां से भाग निकलने में सफल हो पाए। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामवासियों ने परिजन के साथ मिलकर आग को बुझाने का काम किया, लेकिन जब तक आग बुझाते-बुझते लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। मौके पर थाना खानपुर पुलिस पहुंची और लेखपाल अवनीश कुमार दीक्षित भी पहुंचे लेखपाल ने प्रार्थी को आश्वासन दिया कि हम आपको जिला प्रशासन के द्वारा सहयोग करवाएंगे। शिवदासपुर के ग्राम प्रधान सुनील चौहान ने भी प्रार्थी को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपकी पीड़ा को समझ रहे हैं और हम प्रयास करेंगे कि आपको एक आवास उपलब्ध हो। शिवदासपुर ग्रामसभा की जनता ने बताया कि सबसे पहले हम लोग चंदा इकट्ठा करके इनका सहयोग करेंगे। श्याम नारायण मौर्य ने बताया कि हमारा गेहूं चावल और कुछ पैसे और हमारे परिवार का जेवर सब जलकर राख हो गया। उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि मैं गरीब मजदूर आदमी किसी तरह से झोपड़ पट्टी में गुजर बसर कर अपने परिवार संग रहता था।अब कहा रहेंगे हम सब? हमें छत्रछाया की बहुत जरूरत है, सरकार हमारी मदद करे। श्याम नारायण मौर्य ने बताया कि यह आग लगभग शाम 4 बजे लगी और गेहूं, चावल, बर्तन, साइकिल, कपड़ा, जेवर आदि तमाम सामान जलकर राख हो गया। मौके पर खानपुर प्रशासन और शिवदासपुर के लेखपाल ने जले हुआ सामग्री का जायजा लिया और आश्वासन दिए की जल्द ही सरकार द्वारा मदद की जाएगी।